Friday 3 August 2018

जमाना 'किकी'या रहा है (Kiki do you love me.) ...



चलती कार से निकलती हुई युवती
चलती कार के सामने डांस, फोटो सभार सोशल मीडिया






नये दौर का नया डांस
'किकी' पर लोग मार रहे चांस
चैलेंज का चढ़ा बुखार
हादसे का हो रहे शिकार

अमेरिका से आया है ये किकी
लोगों में बजने लगी सिटी
बच्चे. बूढे और नौजवान
कर रहे सब रोड पर डांस

चलती कार से निकलकर  
कला और क्रेज का प्रदर्शन
सच कहूं तो
ये अब बन गया है टेंशन

वायरल किकी का लगा रोग 
खंभों से टकराते, गिरते लोग
वाहन की चपेट में आने का डर
नहीं मानोगे तो जाओगे मर

दीवानगी डर से बड़ी
डांस रोके क्यों कोई 
कला से नहीं बैर
सलामत रहो, खैर 
(- निशांत कुमार)


क्या है 'किकी' ?

रैपर ड्रेक के गाने-  'किकी डू यू लव मी'- की इन दिनों धूम मची हुई है । इस गाने पर डांस चैलेंज का अमेरिका से लेकर भारत तक में भूचाल है । किकी डांस चैलेंज के तहत लोग ड्राइविंग सीट छोड़कर चलती कार से उतरकर डांस शुरू कर देते हैं। फिर डांस करते हुए अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। इस दौरान कार की स्पीड 10 किमी प्रति घंटे रहती है । इतना ही नहीं कार में बैठा हुआ दूसरा साथी वीडियो बनाता है। ऐसे वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।  किकी बेहद खतरनाक है और इससे कई तरह के हादसे हो चुके हैं..उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, मुंबई सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए 'किकी डांस चैलेंज' सिरदर्द बन चुका है। वहीं, पुलिस अब सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को रोकने के लिए अभियान चला रही है






No comments:

Post a Comment

मेरी पहली किताब (MY FIRST BOOK)

साथियों, मैं ब्लॉग कम ही लिख पाता हूं, इसलिए नहीं कि लिखना नहीं चाहता । दरअसल मैंने लिखने का सारा वक्त अपनी किताब को दे दिया । एक विद्यार्थी...