Monday 24 September 2018

'नर्क' तो नॉर्वे में है

Welcome to Norway's Hell

मेरे कहने का मतलब वो नहीं है । स्वर्ग और नर्क में अगर अंतर करेंगे । तो यहां नर्क जीत जाएगा । वैसे भी नार्वे दुनिया से सबसे खुशहाल देशों में से एक है ।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मानव विकास सूचकांक में भारत 130वें स्थान पर और नार्वे अव्वल है । इसी नॉर्वे में नर्क नाम का एक गांव भी है ।
फोटो सभार गूगल









1990 में यहां की Mona Grudt मिस यूनिवर्स भी  रह चुकी हैं । यानी नर्क से बला की सुंदरी ने ब्रह्मांड में डंका बजाया है ।

Mona Grudt 


नर्क एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है । आबादी बहुत कम है । सितंबर के महीने में यहां ब्लू इन हेल फेस्टिवल मनाया जाता है ।  Hell का नाम नार्वेजियन शब्द hellir से पड़ा है । इसका मतलब होता है 'लटका हुआ' । बर्फबारी की वजह से यहां घरों के छज्जे नीचे की ओर झूके होते हैं शायद ये उसी ओर इशारा करती है । वैसे नार्वे खगोलीय रहस्यमयी जगह भी है । आर्कटिक सर्कल में स्थित इस देश में  मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता ।

अगर कोई आपसे अब कहे कि 'नर्क में जाओ' (Go to Hell) तो इस पर क्या कहेंगे ? नर्क जाना पसंद करेंगे या फिर...।





No comments:

Post a Comment

मेरी पहली किताब (MY FIRST BOOK)

साथियों, मैं ब्लॉग कम ही लिख पाता हूं, इसलिए नहीं कि लिखना नहीं चाहता । दरअसल मैंने लिखने का सारा वक्त अपनी किताब को दे दिया । एक विद्यार्थी...