Saturday 28 July 2018

ग्रहण के बाद सावन



फोटो साभार-google

सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण के साथ ही श्रावण मास की शुरुआत हुई है । वैसे जीवन में भी सुख-दुख का यही क्रम है । रात-दिन का भी यही क्रम है । सियासत में भी हार-जीत का यही क्रम है ।

पहले जो हारे (बीजेपी) थे
वो आज सत्ता में हैं
एकतरफा हैं
पहले जो छाए (कांग्रेस) थे
आज उन्हें जीत की तलाश है
कहते हैं
ग्रहण के बाद दान करना चाहिए
जीवन में हारने के बाद ध्यान लगाना चाहिए
और राजनीति में
पटखनी के बाद  आसमान नहीं देखना चाहिए
तभी सावन आएगा


शायद ये श्रावण मास अपने साथ यही पैगाम लाया है । वैसे इस महीने का आध्यात्मिक और प्राकृतिक दोनों ही महत्व है । बारिश की वजह से ये जंगल, जमीन और फसल के लिए अच्छा माना जाता है । इस महीने में भगवान शिव की आराधना भी होती है ।

'हर हर महादेव'
बोल बम





No comments:

Post a Comment

मेरी पहली किताब (MY FIRST BOOK)

साथियों, मैं ब्लॉग कम ही लिख पाता हूं, इसलिए नहीं कि लिखना नहीं चाहता । दरअसल मैंने लिखने का सारा वक्त अपनी किताब को दे दिया । एक विद्यार्थी...